पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हमेशा से ही उनकी खराब फील्डिंग के लिए ट्रोल किया जाता रहा है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल, विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी उसामा मीर (Usama Mir) ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) का एक बेहद ही आसान कैच टपकाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस यह देखकर पूरी पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर रहे हैं।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। पाकिस्तान के लिए यह ओवर शाहीन अफरीदी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन ने वॉर्नर को फंसा लिया था। शाहीन की शॉर्ट गेंद पर वॉर्नर एक गलत शॉट खेल बैठे थे। यह गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर ऊंची हवा में गई। मिड ऑन पर तैनात उसामा मीर के पास यहां एक आसान कैच पकड़कर वॉर्नर को पवेलियन भेजने का मौका था।
लेकिन यहां वह गलती कर बैठे। वह गेंद के नीचे आए, लेकिन अपने हाथों से बॉल को लपक नहीं पाए। यह बॉल उनके हाथ और शरीर के बीच से निकलकर जमीन पर गिर गया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। पाकिस्तानी गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के तो यह ड्रॉप कैच देखकर होश ही उड़ गए और वह मायूस होकर जमीन पर बैठ गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।