पाकिस्तानी फील्डर ने फिर करवाई फजीहत, अब उसामा मीर ने टपकाया लड्डू कैच; देखें VIDEO
AUS vs PAK मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तानी फील्डर उसामा मीर ने डेविड वॉर्नर का एक बेहद आसान कैच टपकाया है।


पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हमेशा से ही उनकी खराब फील्डिंग के लिए ट्रोल किया जाता रहा है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल, विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी उसामा मीर (Usama Mir) ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) का एक बेहद ही आसान कैच टपकाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस यह देखकर पूरी पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर रहे हैं।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। पाकिस्तान के लिए यह ओवर शाहीन अफरीदी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन ने वॉर्नर को फंसा लिया था। शाहीन की शॉर्ट गेंद पर वॉर्नर एक गलत शॉट खेल बैठे थे। यह गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर ऊंची हवा में गई। मिड ऑन पर तैनात उसामा मीर के पास यहां एक आसान कैच पकड़कर वॉर्नर को पवेलियन भेजने का मौका था।
Trending
लेकिन यहां वह गलती कर बैठे। वह गेंद के नीचे आए, लेकिन अपने हाथों से बॉल को लपक नहीं पाए। यह बॉल उनके हाथ और शरीर के बीच से निकलकर जमीन पर गिर गया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। पाकिस्तानी गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के तो यह ड्रॉप कैच देखकर होश ही उड़ गए और वह मायूस होकर जमीन पर बैठ गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Also Read: Live Score
सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मज़ाक बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक टीम सबसे अच्छी फील्डिंग के साथ', एक ने लिखा, 'यही है पाकिस्तान की परंपरा प्रतिष्ठा अनुशासन' एक यूजर ने तो पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करते हुए लिखा कि देखों इन्होंने आते ही शुरू कर दिया। आपको बता दें कि वॉर्नर का यह कैच छूटने के बाद खबर लिखे जाने तक वॉर्नर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।
Logan Cup
Major League Tournament - Test
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand tour of Bangladesh - Test
Vijay Hazare Trophy
-
Ambati Rayudu को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स Sat, 09 Dec 2023 05:09 PM
-
भारत में वर्ल्ड कप जीतना बहुत संतोषजनक था: पैट कमिंस Sat, 09 Dec 2023 05:09 PM
-
टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर, जिनका 2027 World Cup में खेलना होगा मुश्किल Sat, 09 Dec 2023 05:09 PM