Varun Chakravarthy Bouncer: आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सब को चौंका कर रख दिया, लेकिन केकेआर का एक गेंदबाज़ ऐसा भी था, जिसने डी कॉक को ही भौचक्का कर दिया।
जी हां, हम बात कर रहे है कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की। दरअसल वरुण अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और इस खेल के दिग्गज बल्लेबाज़ों को भी अपनी मिस्ट्री गेंदों के दम पर फंसाने का टैलेंट रखते हैं। लेकिन आज वरुण ने डी कॉक को अपनी फिरकी से नहीं बल्कि तेज तर्रार बाउंसर से चौंका दिया।
ये घटना लखनऊ की पारी के 8वें ओवर की है। वरुण ने ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल डिलीवर की थी, जिसके बाद अगली गेंद डी कॉक को फ्री हिट मिलने वाली थी। ऐसे में वरुण खुद से ही थोड़े गुस्से में नज़र आए और उन्होंने अपना गुस्सा कहीं ना कहीं बल्लेबाज़ पर निकाल दिया।
A bouncer by spinner . pic.twitter.com/kgQJsjkYOe
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 18, 2022