मांकडिंग, क्रिकेट का एक ऐसा नियम जो जब-जब गेंदबाज ने इस्तेमाल किया तब-तब बहस का विषय बना है। अंडर19 वर्ल्ड के दौरान एक बार फिर गेंदबाज के द्वारा मांकडिंग करते हुए बल्लेबाज को आउट किया गया, जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी इस घटना पर आमने-सामने नज़र आ रहे हैं।
दरअसल अंडर19 वर्ल्ड कप के दौरान शुक्रवार को पापुआ न्यू गिनी और युगांडा की टीम के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच में पापुआ न्यू गिनी की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर में युगांडा के गेंदबाज जोसेफ बगुमा ने नॉन स्ट्राइर एंड पर खड़े जॉन केरिको को मांकड आउट कर दिया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बहस को विषय बन गया है।
आईसीसी ने इस मैच की घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए अपना रियेक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि ये गेंदबाज की खराब रणनीति है।


