बीते समय में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जमकर फैंस का दिल जीता है। वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन से शमी ने खूब महफिल लूटी जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल रहे। अब एक बार फिर शमी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इस बार उन्होंने इंडियन टीम को नहीं बल्कि असल जिंदगी में एक व्यक्ति की जान बचाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, नैनीताल की सड़कों पर शमी की कार के सामने एक कार चल रही जो कि अचनाक खाई में गिर गई। इस दौरान इंडियन पेसर वहां मौजूद था और उन्होंने परिस्थितियों को समझते हुए जल्द से जल्द उस व्यक्ति की मदद की जो कि खाई में गिरने वाली कार में मौजूद था। इस खबर की जानकारी खुद मोहम्मद शमी ने दी है।
Mohammed Shami #India #Cricket #WorldCup #MohammedShami pic.twitter.com/eyMwIeZaZL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 26, 2023
मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा कि वो (घायल आदमी) बहुत भाग्यशाली रहे। भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। मेरी आँखों के सामने उनकी कार नैनीताल के पास पहाड़ी रास्ते से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।'