भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला मेहमानों के नाम रहा। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों में से बुरी तरह शिकस्त दी। इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए, लेकिन जब वह आउट हुए उसी दौरान एक बुजुर्ग फैन भी कैमरे में कैद हुई और अब देखते ही देखते उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुजुर्ग आंटी का रिएक्शन ऐसा था मानो बटलर ने उनका दिल तोड़ दिया हो।
जोस बटलर ने इंग्लैंड का एक छोर संभालकर 32 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली। बुमराह और शमी की घातक गेंदबाज़ी के बीच बटलर ने काफी संघर्ष किया और अपनी पारी में 6 चौके भी जड़े। लेकिन इसके बाद जब मोईन अली भी उनका साथ छोड़ गए तब उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने का फैसला किया और यही उनकी बड़ी भूल साबित हुई।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर की है। इंग्लैंड पहले ही छह विकेट गंवा चुका था। बटलर और ओवरटन की जोड़ी मैदान पर थी। भारतीय टीम के लिए शमी गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर बटलर ने बल्ला घुमाकर पुल शॉट पर छक्का लगाना चाहा, लेकिन वह बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर सके। बटलर के बैट से निकलने के बाद गेंद सीधा डीप बैकवर्ड स्कावयर लेग की तरफ गई जहां सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर काफी आसानी से कैच लपक लिया।
— Bleh (@rishabh2209420) July 12, 2022