भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बीते रविवार (22 सितंबर) मेहमान टीम बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अपने ही एक साथी खिलाड़ी के सामने सम्मान में नतमस्तक होते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना बांग्लादेश की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। यहां रविचंद्रन अश्विन ने मेहदी हसन मिराज को आउट करके अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया था। अश्विन की स्पिन गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी खिलाड़ी एक के बाद एक घुटने टेक रहे थे। ऐसे में विराट कोहली भी अपने साथी की कला से खूब प्रभावित हुए। यही वजह है विराट ने अश्विन के सामने आकर अपना सिर झुककर उनका सम्मान किया।
आपको बता दें कि चेन्नई टेस्ट में अश्विन ने अपने बॉलिंग और बैटिंग दोनों से ही तबाही मचाई। उन्होंने भारत की पहली इनिंग में 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में बॉलिंग करते हुए 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।