X close
X close

'रुको विराट सब्र करो', Live मैच में पेट पूजा करते दिखे Virat Kohli; देखें VIDEO

विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट के दौरान स्लिप पर फील्डिंग करने के दौरान कुछ खाते नज़र आए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 09, 2023 • 13:39 PM

Virat Kholi Viral Video: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) में खेला जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विराट स्लिप पर खड़े पेट पूजा करते नज़र आ रहे हैं। विराट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर विराट लाइव मैच के दौरान क्या चीज खा रहे थे।

दरअसल, यह घटना तब घटी जब मार्नस लाबुशेन मैदान पर थे। लाबुशेन अपना गार्ड ले रहे थे, इसी बीच विराट सेंकड स्लिप पर फील्डिंग करते दिखे। कैमरा लाबुशेन पर फोक्स था, लेकिन इसी बीच पीछे खड़े विराट ने अपनी जेब में हाथ डालकर कुछ निकाला और खाना शुरू कर दिया। यह चीज कुछ ओर नहीं बल्कि प्रोटीन/एनर्जी बार है।

Trending


इतना ही नहीं जब लाबुशेन ने गेंद फेस की उसके बाद भी विराट ने जेब से यह बार निकाला हालांकि इस बार उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को यह ऑफर किया। अय्यर ने विराट को मना किया, लेकिन उन्होंने यह अय्यर की तरफ थ्रो कर दिया। ऐसे में श्रेयस ने वह बार पकड़ा और अपनी जेब में डाल लिया। इस घटना का वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। अहमदाबाद की पिच सीरीज के दूसरे मुकाबलों से बैटिंग के लिए बेहतर नज़र आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 128 रन बना लिये हैं। उस्मान ख्वाजा अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। वहीं स्टीव स्मिथ उनका मैदान पर साथ दे रहे हैं। मार्नस लाबुशेन कुछ खास नहीं कर सके और महज 3 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन को शमी और ट्रेविस हेड को अश्विन ने आउट किया है।