Virat Kholi Viral Video: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) में खेला जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विराट स्लिप पर खड़े पेट पूजा करते नज़र आ रहे हैं। विराट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर विराट लाइव मैच के दौरान क्या चीज खा रहे थे।
दरअसल, यह घटना तब घटी जब मार्नस लाबुशेन मैदान पर थे। लाबुशेन अपना गार्ड ले रहे थे, इसी बीच विराट सेंकड स्लिप पर फील्डिंग करते दिखे। कैमरा लाबुशेन पर फोक्स था, लेकिन इसी बीच पीछे खड़े विराट ने अपनी जेब में हाथ डालकर कुछ निकाला और खाना शुरू कर दिया। यह चीज कुछ ओर नहीं बल्कि प्रोटीन/एनर्जी बार है।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 9, 2023
इतना ही नहीं जब लाबुशेन ने गेंद फेस की उसके बाद भी विराट ने जेब से यह बार निकाला हालांकि इस बार उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को यह ऑफर किया। अय्यर ने विराट को मना किया, लेकिन उन्होंने यह अय्यर की तरफ थ्रो कर दिया। ऐसे में श्रेयस ने वह बार पकड़ा और अपनी जेब में डाल लिया। इस घटना का वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।