विराट बने SKY, जादूगर ने कलाई हिलाकर लगा दिया छक्का; देखें VIDEO
विराट कोहली ने 72वां शतक जड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने तीसरे वनडे में 113 रनों की पारी खेली।
Virat Kohli Six: विराट कोहली ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में 91 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली का यह शतक काफी खास है क्योंकि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 40 महीने (1214) के लंबें इंतजार के बाद कोई सेंचुरी ठोकी है। इस मैच में विराट की किंग फॉर्म देखने को मिली। कोहली ने अपना शतक सिंगल या डबल लेकर नहीं बल्कि किसी जादूगर की तरह महज़ कलाई से छक्का लगाकर पूरा किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट बने SKY: किंग कोहली अपने साथी खिलाड़ियों से सीखते हैं और उनकी यह महानता उन्हें दिन प्रतिदिन एक कदम आगे बढ़ा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ जब उन्होंने छक्का लगाकर शतक पूरा किया तब मानो ऐसा लगा कि उनमें इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव की आत्मा आ गई हो। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की तरफ गेंद को कलाईयों से फ्लिक करते हुए दर्शनीय छक्का लगाया और अपनी 72वीं सुंचरी पूरी की।
Trending
If any lip-reading expert can tell me what did Virat say to Rahul at 00:31, please.pic.twitter.com/LPfT9XSpzK
— Kanav Bali(@Concussion__Sub) December 10, 2022
बता दें कि विराट की यह पारी उनकी एक ओर मास्टर इनिंग में से एक है। पूरे मैच में ऐसा लगा जैसे वह ईशान किशन के नीचे बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे भारत का स्कोर आगे बढ़ता रहा विराट भी अपने शतक के नज़दीक पहुंच गए। जहां ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रन बनाए वहीं किंग कोहली ने भी 91 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 113 रन बना डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.18 का रहा।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
गौरतलब है कि हाल ही में एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने फटाफट फॉर्मेट में भी शतक जड़ा था। विराट की यह पारी अफगानिस्तान के खिलाफ आई थी। उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रन ठोके थे। कोहली का स्ट्राइक रेट 200 का रहा था। यह विराट का 71वां शतक था जो कि बेहद ही लंबे इंतजार के बाद उनके बैट से निकला था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट ने शानदार फॉर्म दिखाकर सबसे ज्यादा 296 रन बनाए। टूर्नामेंट में कोहली के बैट से हारिस रऊफ के खिलाफ अद्भुत, अविश्वसनीय, और अकल्पनीय सिक्स देखने को मिला था।