Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO ईश सोढ़ी की मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड हो गए कोहली, उलझन में रहकर पहुंचे पवेलियन !

5 फरवरी। हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रनों के स्कोर का स्कोर बनाया। भारतीय पारी में हर एक बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की जिसके कारण

Advertisement
VIDEO ईश सोढ़ी की मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड हो गए कोहली, उलझन में रहकर पहुंचे पवेलियन ! Images
VIDEO ईश सोढ़ी की मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड हो गए कोहली, उलझन में रहकर पहुंचे पवेलियन ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 05, 2020 • 01:51 PM

5 फरवरी। हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रनों के स्कोर का स्कोर बनाया। भारतीय पारी में हर एक बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की जिसके कारण ही भारतीय टीम 347 रन पर पहुंच पाने में सफल रही।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 05, 2020 • 01:51 PM

आपको बता दें कि भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया और 103 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर के साथ -साथ कप्तान कोहली ने 51 और केएल राहुल ने 88 रनों की पारी खेली।

Trending

इस मैच में विराट कोहली जिस प्रकार से ईश सोढ़ी की गुगली गेंद पर बोल्ड हुए वो हर क्रिकेट फैन्स को हैरान सा कर गया। कोहली दुनिया के मंजे हुए बल्लेबाज हैं और ईश सोढ़ी की गुगली को ना पढ़ पाना फैन्स के लिए हैरान करने वाली घटना रह गई। कोहली ने ईश सोढ़ी की गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्लेबाज और पैड के गैप से निकल कर स्टंप पर जा लगी। कोहली भी ईश सोढ़ी की ऐसी गुगली पर बोल्ड आउट होकर हैरान रह गए।

बोल्ड आउट होने के बाद कोहली कुछ पल तक सोचते रह गए कि आखिर में वो इस तरह से बोल्ड क्यों हो गए। हाल के समय में विराट कोहली लेग स्पिनर की गेंद पर लगातर आउट हो रहे हैं। आपको याद हो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी विराट कोहली जंपा की गेंद पर लगातार आउट हो रहे थे। वैसे कोहली ने अपनी 51 रनों की पारी में 63 गेंद का सामना किया और 6 चौके जमाए। 

Advertisement

Advertisement