5 फरवरी। हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रनों के स्कोर का स्कोर बनाया। भारतीय पारी में हर एक बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की जिसके कारण ही भारतीय टीम 347 रन पर पहुंच पाने में सफल रही।
आपको बता दें कि भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया और 103 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर के साथ -साथ कप्तान कोहली ने 51 और केएल राहुल ने 88 रनों की पारी खेली।
इस मैच में विराट कोहली जिस प्रकार से ईश सोढ़ी की गुगली गेंद पर बोल्ड हुए वो हर क्रिकेट फैन्स को हैरान सा कर गया। कोहली दुनिया के मंजे हुए बल्लेबाज हैं और ईश सोढ़ी की गुगली को ना पढ़ पाना फैन्स के लिए हैरान करने वाली घटना रह गई। कोहली ने ईश सोढ़ी की गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्लेबाज और पैड के गैप से निकल कर स्टंप पर जा लगी। कोहली भी ईश सोढ़ी की ऐसी गुगली पर बोल्ड आउट होकर हैरान रह गए।