भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) की टीम पुणे के MCA स्टेडियम में आमने-सामने है जहां टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) दबंग अंदाज़ में डेवोन कॉनवे (Devon Conway) से पंगे लेते नज़र आएं हैं।
दरअसल, ये घटना पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान घटी। डेवोन कॉनवे मैदान पर बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर डिफेंस किया था। यहां ये बॉल कॉनवे के काफी करीब गिरा जिस वज़ह से उन्होंने खुद बॉल उठाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को दिया। इसी बीच विराट कोहली न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ की तरफ भागकर आए।
वो डेवोन कॉनवे के काफी करीब आकर खड़े हुए जिसके बाद उन्होंने कीवी बल्लेबाज़ को अपने कंधे से छक्का मारा। विराट ने ये सब मस्ती में किया, जिसका कॉनवे को भी अंदाज़ा था। ऐसे में वो भी हंसते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि विराट कोहली अक्सर ही मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों को ऐसे ही छेड़ते हैं। कोहली का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है।
Virat Kohli to Devon Conway #INDvsNZ #INDvNZ #RohithSharma #WTC25 #PAKvENGpic.twitter.com/M52Ss73UBt
— Raja Sheoran (@rajasheoran5) October 24, 2024