Virat Kohli And Tim Southee Viral Video: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो आपस में धक्का मुक्की करते नज़र आए हैं। दरअसल, इस वायरल वीडियो का सच ये है कि यहां ये दोनों दिग्गज आपस में लड़ाई नहीं, बल्कि मस्ती कर रहे थे।
सोशल मीडिया ऐप एक्स पर इस घटना का वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे होते हैं और इसी बीच टिम साउदी भी वहां से गुजरते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड का ये दिग्गज विराट कोहली को रोक लेता है और फिर दोनों के बीच हंसी मज़ाक में धक्का मुक्की होती है। इस घटना के बाद जहां टिम साउदी ग्राउंड की तरफ चले जाते हैं, वहीं विराट कोहली हंसते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हैं। यही वजह है ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आया है। ये भी जान लीजिए कि टिम साउदी और विराट कोहली काफी पुराने और अच्छे दोस्त हैं।
गौरतलब है कि पुणे टेस्ट में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 18 रन (पहली इनिंग 1 रन और दूसरी इनिंग 17 रन) बनाए। वहीं दूसरी तरफ टिम साउदी को सिर्फ एक ही विकेट नहीं मिला। इसका एक बड़ा कारण ये है कि पुणे की पिच पर स्पिनर्स को मदद की जिस वजह से टिम साउदी ने ज्यादा बॉलिंग ही नहीं की।
Huge fight between virat kohli and Tim Southee pic.twitter.com/2cLsapUjo2
— All About Cricket (@allaboutcric_) October 25, 2024