Virat Kohli Mimicking Kuldeep Yadav Video: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर जितनी गंभीरता से रन बनाते हैं, वो उतनी ही मस्ती और मजाक भी करते हैं। बीते समय में किंग कोहली के कई वीडियो वायरल हुए जिसमें वो कभी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), तो कभी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की नकल करते कैमरे में कैद हुए। इसी कड़ी में अब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का भी नाम शामिल हो गया है, जिनकी विराट कोहली ने हाल ही में वडोदरा वनडे के दौरान मस्ती करके नकल उतारी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना वडोदरा वनडे में न्यूजीलैंड की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। भारत के लिए ये ओवर प्रसिद्ध कृष्णा करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई। भारत के लिए इस पॉजिशन पर कुलदीप यादव तैनात थे, जिन्होंने तेजी से गेंद को लपका और फिर भागते हुए अजीबोगरीब अंदाज़ में थ्रो किया।
इसके बाद होना क्या था, विराट ने उन्हें नोटिस कर लिया और फिर लाइव मैच में उनकी थ्रो की नकल उतारी। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच विराट के इस 17 सेकेंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 93 रनों की शानदार पारी खेली।