Virat Kohli and Rohit Sharma Video: IPL 2024 का 25वां मुकाबला बीते गुरुवार (11 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का याराना देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रोहित और विराट का ब्रोमांस मुंबई इंडियंस की इनिंग के दौरान देखने को मिला। रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे। वो नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ खड़े थे और इतने में ही विराट कोहली रोहित की तरफ आए और उन्होंने हिटमैन को पीछे से छेड़ दिया। इसके बाद वो आगे की तरफ चले गए। दूसरी तरफ रोहित ने विराट को देखा और उन्हें थम्स अप दिखाकर इशारा किया। ये देखकर विराट भी मुस्कुराते कैमरे में कैद हुए।
आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इंडिनय टीम की जान माने जाते हैं। बात करें अगर इस मुकाबले में विराट और रोहित के प्रदर्शन की तो जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ रन मशीन विराट वानखेड़े में सिर्फ 3 रन बनाकर ही अपना विकेट खो बैठे थे।
Not a Rohirat ship fan but Video mast hei ye#ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/QinqmaoRAK
— Aayu sha #Ro45 (@45_ayusha) April 11, 2024