Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE मैच में दिखा रोहित और विराट का याराना, वायरल हुआ RoKo का BroMance VIDEO

वानखेड़े के मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का याराना देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement
LIVE मैच में दिखा रोहित और विराट का याराना, वायरल हुआ RoKo का BroMance VIDEO
LIVE मैच में दिखा रोहित और विराट का याराना, वायरल हुआ RoKo का BroMance VIDEO (Virat Kohli and Rohit Sharma​​​​​​​ Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 12, 2024 • 11:29 AM

Virat Kohli and Rohit Sharma Video: IPL 2024 का 25वां मुकाबला बीते गुरुवार (11 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का याराना देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 12, 2024 • 11:29 AM

रोहित और विराट का ब्रोमांस मुंबई इंडियंस की इनिंग के दौरान देखने को मिला। रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे। वो नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ खड़े थे और इतने में ही विराट कोहली रोहित की तरफ आए और उन्होंने हिटमैन को पीछे से छेड़ दिया। इसके बाद वो आगे की तरफ चले गए। दूसरी तरफ रोहित ने विराट को देखा और उन्हें थम्स अप दिखाकर इशारा किया। ये देखकर विराट भी मुस्कुराते कैमरे में कैद हुए।

Trending

आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इंडिनय टीम की जान माने जाते हैं। बात करें अगर इस मुकाबले में विराट और रोहित के प्रदर्शन की तो जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ रन मशीन विराट वानखेड़े में सिर्फ 3 रन बनाकर ही अपना विकेट खो बैठे थे।

Also Read: Live Score

हालांकि ये साफ है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित और विराट दोनों ही फॉर्म में लौट चुके हैं। विराट सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और वो एक शतकीय पारी भी खेल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ रोहित ने भी आक्रमक बैटिंग करने शुरू कर दी है और वो ओपनिंग करते हुए तेजी से रन बना रहे हैं। इंडियन टीम के लिए काफी अच्छे संकेत हैं।

Advertisement

Advertisement