Virat Kohli Viral Video: इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक स्टेज के नीचे से बॉल ढूंढते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, ये घटना भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के दौरान घटी।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 राउंड का सातवां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच बीते शनिवार (22 जून) को खेला गया था जिसमें बांग्लादेश की इनिंग के दौरान रिशद हुसैन ने अर्शदीप सिंह को एक गज़ब का छक्का मारा।
ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। अर्शदीप ने एक स्लोअर बॉल डिलीवर किया था जिस पर राशिद हुसैन ने ओवर डीप मिड विकेट के ऊपर से हवाई फायर करते हुए शॉट खेला। हुसैन का ये छक्का सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर गिरा और फिर वो बॉल एक स्टेज के नीचे चली गई। वहां विराट फील्डिंग कर रहे थे ऐसे में उन्हें ही वो बॉल निकालने जाना पड़ा। इसके लिए विराट स्टेज के नीचे घुसे और उन्होंने बॉल निकाली। ये घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli searching for the ball pic.twitter.com/tiSXqd7k0e
— Ram Garapati (@srk0804) June 22, 2024