भारत में विराट कोहली (Virat Kohli) की दीवानगी किसी भी दूसरे खिलाड़ी या सेलिब्रिटी की तुलना में कई गुना ज्यादा है। एक बार फिर इसका नमूना देखने को मिला है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd ODI) के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में बीते रविवार, 09 फरवरी को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था जहां विराट कोहली ने एक फैन बॉय से महज़ हाथ मिलाकर उसका दिन बना दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे होते हैं और इसी बीच वहां बैठा एक छोटा सा बॉल बॉय जो कि विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन होता है, अपने हीरो से हाथ मिलाने की गुजारिश करता है। विराट भी नन्हे फैन का दिल नहीं तोड़ते और छोटे फैन से हाथ मिला लेते हैं।
A Classy Gesture By King Kohli #ViratKohli #INDvENG pic.twitter.com/2OyLfB58wU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2025
इतने भर से वो नन्हा फैन खुशी से झूम उठता है और खुशी के मारे जमीन पर ही लेट जाता है। ये फैन बॉय का एक गोल्डन रिएक्शन था जो कि सभी क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आ रहा है, यही वजह है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि फैंस विराट कोहली की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
wholesome pic.twitter.com/Cct7dPCtKf
— ` (@Lordshasfallen) February 9, 2025