भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर खूब मस्ती करते हैं। कोहली मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। इसी बीच अब विराट का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, केकेआर और आरसीबी के मैच के दौरान विराट ने एक मज़ेदार प्रैंक किया। इतना ही नहीं, कोहली ने सुनील नारायण को ऐसा मज़ेदार जोक भी सुनाया कि अकसर सीरियस नज़र आने वाले सुनील नारायण खिलखिलाकर हंसते मुस्कुराते नज़र आए।
बॉल पकड़कर विराट ने किया प्रैंक
दरअसल, ये घटना केकेआर की इनिंग के दौरान घटी। आरसीबी बॉलिंग कर रही थी ऐसे में विराट ने बॉल पकड़ लिया और अपना कैंप अंपायर को पकड़ा दिया। यहां विराट ऐसी एक्टिंग कर रहे थे जैसे आज वो आरसीबी के लिए बॉलिंग की शुरुआत करने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने सुनील नारायण को देखकर अंडरटेकर की तरफ इशारा करके धमकी दी। हालांकि बाद में उन्होंने बॉल छोड़ दिया और फिर सिराज ने टीम के लिए पहला ओवर किया।
Virat Kohli teasing Eden Gardens' crowd by Marking his Run-up for Bowling.pic.twitter.com/SqpkFbMNGK
— CricketGully (@thecricketgully) April 21, 2024