Advertisement

विराट ने खोया आपा, SKY का छूटा कैच तो आग बबूला होकर जमीन पर पटक दिया कैप; देखें VIDEO

IPL 2025 के 20वें मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ने की कोशिश में यश दयाल और जितेश शर्मा की टक्कर हो गई जिसके कारण विराट बुरी तरह भड़क गए।

Advertisement
विराट ने खोया आपा, SKY का छूटा कैच तो आग बबूला होकर जमीन पर पटक दिया कैप; देखें VIDEO
विराट ने खोया आपा, SKY का छूटा कैच तो आग बबूला होकर जमीन पर पटक दिया कैप; देखें VIDEO (Virat Kohli Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 08, 2025 • 11:39 AM

Virat Kohli Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने बीते सोमवार, 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। ये मैच भले ही RCB ने जीता हो, लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जिसके दौरान टीम के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने ही साथियों पर भयंकर गुस्सा करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 08, 2025 • 11:39 AM

दरअसल, ये घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिली। RCB के लिए ये ओवर यश दयाल करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने गेंद को मिस टाइम करके हवा में उड़ा दिया था। यहां RCB टीम के पास मौका था कि उनका कोई खिलाड़ी ये कैच पकड़े और सूर्यकुमार यादव को वापस पवेलियन भेज दें, लेकिन जो यहां हुआ उसे देखकर विराट भी भड़क गए।

Also Read

गौरतलब है कि जब ये बॉल SKY के बैट से टकराने के बाद हवा में गया तो RCB के दो खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ यश दयाल और विकेटकीपर जितेश शर्मा दोनों ही गेंद को पकड़ने के लिए उसके नीचे पहुंच गए। इन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी ये कैच आसानी से पकड़ सकता था, लेकिन दोनों खिलाड़ी एक साथ बॉल के नीचे उसे पकड़ने की कोशिश में थे जिसके कारण उनकी आपस में टक्कर हो गई और दोनों से ही कैच मिस हो गया। यही वज़ह है मैदान पर ये सब होता देख विराट भड़क गए और उन्होंने गुस्से के कारण अपना कैप उतारकर जमीन पर पटक दिया। आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि सूर्यकुमार यादव ये जीवनदार मिलने के बावजूद कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 28 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ यश दयाल ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं जितेश शर्मा ने आरसीबी के लिए 19 बॉल पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 42 बॉल पर 67 रन बनाए।

ऐसा रहा मैच का हाल

गौरतलब है कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद RCB ने विराट कोहली (67 रन), रजत पाटीदार (64 रन), और जितेश शर्मा (नाबाद 40 रन) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 29 बॉल पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने 15 बॉल पर 42 रन ठोके। हालांकि उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से वो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 ही जोड़ पाए और ये मैच 12 रनों से गंवा बैठे। 

Advertisement

Advertisement