Virat Kohli Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने बीते सोमवार, 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। ये मैच भले ही RCB ने जीता हो, लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जिसके दौरान टीम के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने ही साथियों पर भयंकर गुस्सा करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिली। RCB के लिए ये ओवर यश दयाल करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने गेंद को मिस टाइम करके हवा में उड़ा दिया था। यहां RCB टीम के पास मौका था कि उनका कोई खिलाड़ी ये कैच पकड़े और सूर्यकुमार यादव को वापस पवेलियन भेज दें, लेकिन जो यहां हुआ उसे देखकर विराट भी भड़क गए।
गौरतलब है कि जब ये बॉल SKY के बैट से टकराने के बाद हवा में गया तो RCB के दो खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ यश दयाल और विकेटकीपर जितेश शर्मा दोनों ही गेंद को पकड़ने के लिए उसके नीचे पहुंच गए। इन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी ये कैच आसानी से पकड़ सकता था, लेकिन दोनों खिलाड़ी एक साथ बॉल के नीचे उसे पकड़ने की कोशिश में थे जिसके कारण उनकी आपस में टक्कर हो गई और दोनों से ही कैच मिस हो गया। यही वज़ह है मैदान पर ये सब होता देख विराट भड़क गए और उन्होंने गुस्से के कारण अपना कैप उतारकर जमीन पर पटक दिया। आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।
Dravidesque from Virat Kohli pic.twitter.com/w2uByvaoN9
— Aditya (@Hurricanrana_27) April 7, 2025