Advertisement

उमेश यादव ने बल्लेबाजी से फैन्स - कोहली को किया खुब एंटरटेनमेंट, पवेलियन लौटने पर कप्तान ने पीठ थपथपाई

20 अक्टूबर। भारतीय टीम ने यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 497 रनों पर घोषित कर दी। वहीं दूसरे दिन

Advertisement
उमेश यादव ने बल्लेबाजी से फैन्स - कोहली को किया खुब एंटरटेनमेंट, पवेलियन लौटने पर कप्तान ने पीठ थपथप
उमेश यादव ने बल्लेबाजी से फैन्स - कोहली को किया खुब एंटरटेनमेंट, पवेलियन लौटने पर कप्तान ने पीठ थपथप (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 20, 2019 • 05:58 PM

20 अक्टूबर। भारतीय टीम ने यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 497 रनों पर घोषित कर दी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका के 2 विकेट गिर गए हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 20, 2019 • 05:58 PM

इससे पहले भारत ने 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। भारतीय पारी में रोहित शर्मा ने दोहरा शतक और साथ ही शतकीय पारी रहाणे ने खेली। इन दो बल्लेबाजों के अलावा आखिरी समय में उमेश यादव ने 10 गेंद पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली।

Trending

अपनी पारी में उमेश यादव ने 5 छक्के जमाए। उमेश यादव की तूफानी पारी ने रांची के स्टेडियम में मैच देखने आए हर एक क्रिकेट फैन्स का खुब मनोरंजन किया। यहां तक कि कप्तान कोहली भी उमेश यादव की धमाकेदार पारी का भरपूर लुत्फ पवेलियन में उठाते हुए नजर आए।

जब उमेश यादव आउट होकर पवेलियन पहुंचे तो कोहली ने उनके पीठ को थपथपाया और फैन्स और उनको एंटरटेनमेंट करने के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement