इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के सुपर स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट से फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं। हाल ही में विराट एक बेटे के पिता बने हैं जिसका नाम उन्होंने अकाय कोहली (Akaay Kohli) रखा है। यही वजह है कोहली छुट्टियों पर हैं और फैंस विराट की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच कोहली से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर (Aaryavir Sehwag) ने विराट कोहली को अपने सवालों से क्लीन बोल्ड कर दिया है।
अपना डेब्यू स्कोर ही भूल गए विराट
स्टार स्पोर्ट्स ने विराट का ये वीडियो शेयर किया है जिसमें छोटे नवाज आर्यवीर ने विराट से विराट के बारे में ही पूछकर उन्हें क्लीन बोल्ड कर डाला। दरअसल, आर्यवीर ने कोहली से कई सवाल किये जिसमें से एक था कि उनका डेब्यू मैच का स्कोर क्या था?