भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में India A की तरफ से खेल रहे हैं जहां वो टीम की पहली इनिंग में कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके। केएल राहुल से एक लंबी इनिंग की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वो India B के खिलाफ 111 बॉल खेलकर सिर्फ 37 रन ही बना पाए और एक बेहद ही खराब शॉट खेलते हुए क्लीन बोल्ड हो गए।
जी हां, केएल राहुल एक बार फिर नाकाम हुए हैं। उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने स्टंप की लाइन पर बॉल डिलीवर करके क्लीन बोल्ड किया। ये घटना इंडिया ए की इनिंग के 49वें ओवर में घटी। वाशिंगटन सुंदर ने पहली ही बॉल फेंकी थी जिस पर केएल राहुल रचनात्मक होकर पैडल-स्वीप करना चाहते थे, लेकिन यहां उन्होंने ये शॉट इतनी खराब तरीके से खेला कि बॉल और बैट के बीच काफी बड़ा गेप रह गया और फिर वो बॉल सीधा स्टंप से जा टकराई।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 7, 2024
100 से ज्यादा बॉल खेलने के बाद केएल राहुल जब ऐसा शॉट खेलते हुए आउट हुए तो एक समय तो उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ। लेकिन यहां उन्हें अपनी गलती की सजा मिल चुकी थी और उन्हें सिर झुकाकर वापस पवेलियन जाना पड़ा। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि केएल राहुल के प्रदर्शन से फैंस भी काफी नाराज हैं।
KL Rahul didn't get 50 or 100, he is saving his best for the Bangladesh series.He will take Pakistan revenge from the Bangla tiger. pic.twitter.com/x8rtsaD5h6
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 7, 2024