Advertisement

VIDEO: वॉशिंगटन का सुंदर प्रदर्शन, 5 विकेट चटकाकर काउंटी में किया ड्रीम डेब्यू

वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू किया है। नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ ने पहले ही मैच में पांच विकेट हासिल कर लिए हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: छा गए वाशिंगटन, 5 विकेट चटकाकर काउंटी में किया ड्रीम डेब्यू
Cricket Image for VIDEO: छा गए वाशिंगटन, 5 विकेट चटकाकर काउंटी में किया ड्रीम डेब्यू (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 20, 2022 • 04:42 PM

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में मंगलवार(19 जुलाई) को लंकाशायर की तरफ से अपना काउंटी डेब्यू किया। यह मैच लंकाशायर और नॉर्थहैम्पटनशायर के बीच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय गेंदबाज़ ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के दम पर तहलका मचा दिया है। नॉर्थहैम्पटनशायर की पहली इनिंग के दौरान सुंदर ने विकेटों का पंजा खोला, जिसके दम पर लंकाशायर ने विपक्षी टीम को पहली इनिंग में 235 रनों पर ही समेट दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 20, 2022 • 04:42 PM

जी हां, वॉशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू किया है। नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ ने महज़ दूसरी ही गेंद पर अपना पहला विकेट हासिल किया था। पहला विकेट चटकाने के बाद सुंदर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक पांच विकेट हासिल करके विपक्षी टीम को घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया।

Trending

इस मैच में सुंदर ने नॉर्थहैम्पटनशायर के कप्तान विल यंग को अपना पहला शिकार बनाया। विपक्षी कप्तान महज़ 2 रन बनाकर गेंदबाज़ को अपना विकेट दे बैठे थे। इस घटना के बाद वॉशिंगटन ने टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस किया। इंडियन गेंदबाज़ ने रॉब केयोग(22), रियान रिकेल्टन(22), लुईस मैकमैनस(61), और टॉम टेलर(01) का विकेट झटका और नॉर्थहैम्पटनशायर को पहली इनिंग में बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इस तरह वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में पांच विकेट हासिल करते हुए अपना ड्रीम डेब्यू किया।

बता दें कि हाल ही में भारतीय गेंदबाज़ वॉशिंगटन सुंदर ने यह खुलासा किया था कि वह प्लेस्टेशन खेलते समय भी लंकाशायर को ही अपनी टीम के तौर पर चुनते थे। आज वॉशिंगटन ने इसी टीम की तरह से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि सुंदर बीते समय में उंगली पर लगी चोट के कारण परेशान थे जिसके वजह से उन्हें पिछले साल भारत इंग्लैंड दौरे से भी बाहर होना पड़ा था। हालांकि अब वह फिट नज़र आ रहे हैं और जल्द ही भारतीय टीम में भी वापसी कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement