Advertisement

सुंदर की फिरकी पर नाचे चैपमैन, 3 गेंदों तक घुमाई गेंद फिर चौथी पर किया काम तमाम; देखें VIDEO

वाशिंगटन सुंदर ने मार्क चैपमैन को तीन गेंदों तक अपनी फिरकी में बुरी तरह फंसाया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने एक शानदार कैच पकड़कर कीवी खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Advertisement
Cricket Image for सुंदर की फिरकी पर नाचे चैपमैन, 3 गेंदों तक घुमाई गेंद फिर चौथी पर किया काम तमाम; द
Cricket Image for सुंदर की फिरकी पर नाचे चैपमैन, 3 गेंदों तक घुमाई गेंद फिर चौथी पर किया काम तमाम; द (Washington Sundar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 27, 2023 • 08:00 PM

Washington Sundar Catch: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था जिसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भारतीय टीम को पहली दो सफलताएं दिलाई। सुंदर ने फिन एलन और मार्क चैपमैन दोनों को ही आउट किया और इस दौरान मार्क चैपमैन बिल्कुल ही बेबस दिखे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 27, 2023 • 08:00 PM

सुंदर की फिरकी पर नाचे चैपमैन: दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 5वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी गेंद पर अपनी फिरकी में फंसाकर पहले तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे फिन एलन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद मार्क चैपमैन डेवोन कॉनवे का साथ देने मैदान पर उतरे। लेकिन रांची की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर चैपमैन सुंदर के आगे बिल्कुल ही बेबस दिखे।

Trending

सुंदर ने पकड़ा अति सुंदर कैच: सुंदर ने अपनी पहली गेंद से चैपमैन को उलझाया। यह भारतीय खिलाड़ी लगातार गेंद डिलीवर कर रहा था और वह मैदान पर पड़कर चैपमैन को चकमा देकर विकेटकीपर के हाथों में जा रही थी। यह सीन लगातार तीन गेंदों तक देखने को मिला और यहां अपनी अंतिम गेंद पर सुंदर ने चैपमैन को फंसा लिया। ओवर की छठी गेंद कीवी बल्लेबाज़ के बैट से टकराई और सीधा गेंदबाज़ के पास गई। गेंद सुंदर के दाएं ओर थी और इस खिलाड़ी ने बेहद सुंदर डाइव करके एक शानदार कैच पकड़ लिया। इस तरह चैपमैन की पारी का समापन हो गया।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि सुंदर के ओवर से पहले कीवी टीम ब्लू आर्मी पर भारी नज़र आ रही थी। फिन एलन आक्रमक मूड में दिख रहे थे और उन्होंने 23 गेंदों पर 35 रन ठोक दिये थे। एलन 4 चौके और 2 छक्के जड़ चुके थे, जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा। चौथे ओवर तक मेहमान टीम 40 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी थी, लेकिन यहां से सुंदर ने भारतीय टीम की वापसी करवाई। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिये हैं। कीवी टीम की आधी पारी खत्म हो चुकी है।

Advertisement

Advertisement