वसीम अकरम, क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई भूला सके। स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज़ वसीम अकरम ने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी की धार अब तक बिल्कुल भी कम नहीं हुई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 19 साल बाद गेंद के साथ अपनी महानता को दिखाते नज़र आ रहे हैं।
वसीम अकरम का यह वायरल वीडियो एक चैरिटी मैच के दौरान कैमरे में कैद किया गया था, जिसमें पाकिस्तानी स्टार अपनी गेंदबाज़ी से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन को क्लीन बोल्ड करते दिख रहे हैं। बता दें कि यह मैच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की याद में खेला गया था जिसमें ब्रायन लारा जैसे दिग्गज ने भी हिस्सा लिया था।
गौरतलब है कि वसीम अकरम ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए माइकल आर्थटन की थोड़ी टांग खिचाई भी की। उन्होंने लिखा, 'मुझे माफ करना मिकी। हम भले ही बूढ़े हो गए हैं, लेकिन कुछ चीजें कभी नहीं बदलेंगी।'
Sorry @Athersmike we might get older but some things will stay the same ! https://t.co/k2SnvKGvX5
— Wasim Akram (@wasimakramlive) June 19, 2022