Advertisement

SA vs PAK Test: केप टाउन टेस्ट में हुआ बवाल, Wiaan Mulder ने गुस्से में Babar Azam को दे मारा बॉल; देखें VIDEO

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

Advertisement
SA vs PAK Test: केप टाउन टेस्ट में हुआ बवाल, Wiaan Mulder ने गुस्से में Babar Azam को दे मारा बॉल; द
SA vs PAK Test: केप टाउन टेस्ट में हुआ बवाल, Wiaan Mulder ने गुस्से में Babar Azam को दे मारा बॉल; द (Wiaan Mulder And Babar Azam Fight)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 06, 2025 • 10:18 AM

Wiaan Mulder And Babar Azam Fight Video: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 5 जनवरी को मुकाबले के दूसरे दिन मैदान पर बवाल देखने को मिला। दरअसल, ये तब हुआ जब अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) आमने-सामने आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 06, 2025 • 10:18 AM

ये पूरी घटना पाकिस्तान की दूसरी इनिंग के 32वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर बाबर आज़म और शान मसूद की ओपनिंग जोड़ी अपने पैर जमा चुकी थी और दोनों मिलकर आसानी से रन बना रहे थे। ऐसे में विलान मुल्डर ने एग्रेशन दिखाकर बाबर आज़म को डराना चाहा। यहां मुल्डर ने ओवर का चौथा बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डाला जिस पर बाबर ने सीधे बैट से शॉट खेला।

Trending

इसके बाद जो हुआ वही असली बवाल का कारण बना। दरअसल, बाबर के बैट से बॉल टकराने के बाद वो सीधा वियान मुल्डर की तरफ गया जहां उन्होंने गेंद को पकड़कर सीधा स्ट्राइकरएंड की तरफ थ्रो कर दिया। मुल्डर ने ये बॉल बाबर आज़म की तरफ फेंका था जो कि उनके पैर से टकराया। ये मुल्डर की गलती थी, लेकिन इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने माफी मांगनी की जगह बाबर आज़म से दो शब्द कहे।

मुल्डर का ऐसा रिएक्शन देख बाबर आज़म हैरान रह गए और फिर अंपायर से उनकी शिकायत करते नज़र आए। इतना ही नहीं, उन्होंने अफ्रीकी टीम के सीनियर प्लेयर एडेन मार्कराम से भी इस घटना पर बात की। हालांकि ये भी जान लीजिए कि मुल्डर के एग्रेशन दिखाने के बाद भी बाबर आज़म ने अपना आपा नहीं खोया और वो शांत ही नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली इनिंग में रयान रिकेल्टन (259), टेम्बा बावुमा (106) और काइल वैरेन (100) की शानदार पारियों के दम पर 615 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली इनिंग में 194 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बना चुकी है। बाबर आज़म 81 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अब मैदान पर शान मसूद (102) और खुर्रम शहजाध (8) मौजूद हैं। पाकिस्तान मेजबान टीम की पहली इनिंग के स्कोर से अभी भी 208 रन पीछे है। 

Advertisement

Advertisement