Wiaan Mulder And Babar Azam Fight Video: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 5 जनवरी को मुकाबले के दूसरे दिन मैदान पर बवाल देखने को मिला। दरअसल, ये तब हुआ जब अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) आमने-सामने आए।
ये पूरी घटना पाकिस्तान की दूसरी इनिंग के 32वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर बाबर आज़म और शान मसूद की ओपनिंग जोड़ी अपने पैर जमा चुकी थी और दोनों मिलकर आसानी से रन बना रहे थे। ऐसे में विलान मुल्डर ने एग्रेशन दिखाकर बाबर आज़म को डराना चाहा। यहां मुल्डर ने ओवर का चौथा बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डाला जिस पर बाबर ने सीधे बैट से शॉट खेला।
इसके बाद जो हुआ वही असली बवाल का कारण बना। दरअसल, बाबर के बैट से बॉल टकराने के बाद वो सीधा वियान मुल्डर की तरफ गया जहां उन्होंने गेंद को पकड़कर सीधा स्ट्राइकरएंड की तरफ थ्रो कर दिया। मुल्डर ने ये बॉल बाबर आज़म की तरफ फेंका था जो कि उनके पैर से टकराया। ये मुल्डर की गलती थी, लेकिन इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने माफी मांगनी की जगह बाबर आज़म से दो शब्द कहे।
Fight moment between Babar Azam and Wiaan Mulder.
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) January 5, 2025
Wiaan Mulder unnecessary throws the ball at Babar Azam & showing him verbal aggression. #BabarAzam #PAKvsSA #SAvPAK pic.twitter.com/PZnPNTWELZ