साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर (Wiaan Mylder) ने शुक्रवार, 22 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 2nd ODI) में 21 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि वियान मुल्डर को मैदान पर बैटिंग करता देख एक समय ऐसा लग रहा था कि वो मैके में बड़े रन बनाएंगे, लेकिन तभी उन्होंने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को छक्का मारने की कोशिश अपना विकेट गिफ्ट किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 41वें ओवर में देखने को मिली। यहां मार्नस लाबुशेन बतौर पार्ट टाइम गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने कोटे का चौथा ओवर करने आए थे जिन्हें सामने देखकर वियान मुल्डर ने अपना धैर्य खो दिया।
ये अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन को कुछ बड़े शॉट्स मारकर तेजी से रन बटोरना चाहता था जिसकी कोशिश में उन्होंने मार्नस की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ने की कोशिश की। यहां पर ही मुल्डर से गलती हुई।