Will Jacks Catch Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jacks) ने गाबा टेस्ट (AUS vs ENG 2nd Test) के दूसरे दिन एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि विल जैक्स के इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, विल जैक्स का ये कैच ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 57वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स कर रहे थे जिन्होंने ओवर का चौथा बॉल शॉर्ट डिलीवर करके स्टीव स्मिथ को फंसाया। यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने जैसे-तैसे पुल शॉट खेला जिसके बाद वो गेंद हवा में उड़ते हुए बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े खिलाड़ी विल जैक्स की तरफ गई।
इसके बाद होना क्या था, इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक्स ने बॉल को हवा में देखकर तेजी से रिएक्ट किया और अपनी दाईं ओर कूद लगाकर एक हाथ से बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। स्टार स्पोर्ट्स ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से विल जैक्स के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।