भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ करने का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि विराट बेंगलुरु टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया के लिए ढेर सारे रन बनाएंगे, लेकिन यहां कुछ और ही देखने को मिला।
दरअसल, न्यूजीलैंड के 23 साल के बॉलर विलियम ओ'रूर्के (William O’Rourke) के सामने विराट ने घुटने टेक दिये और जीरो के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे। ये घटना भारतीय इनिंग के 9वें ओवर में घटी। मेजबान टीम कप्तान रोहित शर्मा का विकेट पहले ही सस्ते में खो चुकी थी ऐसे में फैंस ने विराट से काफी ज्यादा उम्मीदें बांध ली थी, लेकिन बेंगलुरु में कोहली भी टीम की पहली इनिंग में पूरी तरह फ्लॉप हो गए।
विलियम ओ'रूर्के ने कोहली को ओवर की आखिरी बॉल इनस्विंग डालते हुए डिलीवर की थी। ये बॉल तेजी से बल्लेबाज़ की तरफ गई जहां कोहली पूरी तरह हैरान रह गए। ओ'रूर्के की ये बॉल सीधा उनके बैट का ऐज लेकर बैकवर्ड शॉट लेग की तरफ चली गई जहां ग्लेन फिलिप्स ने गज़ब का कैच लपक लिया। ऐसे विराट अपने पसंदीदा ग्राउंड में से एक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 9 बॉल खेलकर बिना खाता खोले ही अपना विकेट खो बैठे।
— ViratKingdom (@kingdom_virat1) October 17, 2024