Yashasvi Jaiswal Catch: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के यंग लेफ्टी बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी अपना ODI डेब्यू करने का मौका मिला है। वो विराट कोहली (Virat Kohli) के चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन में चुने गए हैं जिसके बाद उन्होंने बेन डकेट (Ben Duckett) का एक बवाल कैच पकड़कर फैंस का दिल जीत लिया है।
यशस्वी जायसवाल का ये कैच इंग्लैंड की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर बेन डकेट और जो रूट की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए अपना ODI डेब्यू करने वाले यंग पेसर हर्षित राणा बॉलिंग करने आए थे। यहां हर्षित ने ओवर का तीसरा बेन डकेट को सरप्राइज करते हुए पिच पर पटककर शॉट डिलीवर किया।
इस बॉल पर बेन डकेट छक्का मारना चाहते थे, लेकिन वो गेंद को ठीक तरह से टाइम नहीं कर पाए। इसके बाद होना क्या था, बॉल हवा में काफी ऊंची उठ गई। ये बॉल मिड विकेट के फील्डर के ऊपर से जा रही थी, ऐसे में यशस्वी ने गेंद को लपकने के लिए तेजी से दौड़ लगा दी। इस दौरान उन्होंने गेंद को पकड़ने के लिए कमाल की डाइव लगाई और आखिर में बवाल कैच पूरा किया जिसके साथ ही हर्षित राणा को अपने वनडे करियर का पहला विकेट और टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली। ये भी जान लीजिए कि ये यशस्वी के ODI करियर का पहला कैच है। यही वजह है फैंस को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद आ रहा है।
#HarshitRana's ball forces an error from #BenDuckett & #YashasviJaiswal grabs a stunner!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡ https://t.co/gzTQA0IDnU#INDvENGOnJioStar 1st ODI LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Star Sports 2, Star Sports 3, Sports 18 1 & Colors Cineplex pic.twitter.com/pBfIrT2XlT