Yashasvi Jaiswal Catch: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भी चेन्नई टेस्ट की तरह बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके और काफी जल्दी आउट हो गए।
कानपुर टेस्ट में भी जाकिर हसन और शादमान इस्लाम की जोड़ी ही बांग्लादेश के लिए ओपनिंग करने आई थी, लेकिन वो मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 26 रन जोड़ पाए। मेहमान टीम को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा जिन्होंने 24 गेंद खेलकर आउट होने से पहले एक भी रन नहीं बनाया। उनका विकेट आकाशदीप के खाते में गया जिनकी बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा।
ये घटना 9वें ओवर में घटी। आकाशदीप ने जाकिर को फंसाने के लिए ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ पर बॉल डिलीवर किया था। यहां जाकिर अपने बैट का ऐज लगा बैठे जिसके बाद ये बॉल सीधा गली की तरफ गई। कप्तान रोहित ने यहां यशस्वी को तैनात किया था ऐसे में उन्होंने गेंद को देखकर कमाल की डाइव लगाकर बॉल को लपका। ये एक शानदार कैच था जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। ये कैच देखकर जाकिर भी दंग नजर आए।
Jaiswal pounces like a panther to take the catch! #INDvBAN #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/cfg394XfMm
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2024