Advertisement

भौचक्का रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज़, Gully पर यशस्वी ने पकड़ा ऐसा बवाल कैच; देखें VIDEO

यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट में गली पर फील्डिंग करते हुए एक गजब का कैच पकड़ा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
भौचक्का रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज़, Gully पर यशस्वी ने पकड़ा ऐसा बवाल कैच; देखें VIDEO
भौचक्का रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज़, Gully पर यशस्वी ने पकड़ा ऐसा बवाल कैच; देखें VIDEO (Yashasvi Jaiswal Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 27, 2024 • 12:20 PM

Yashasvi Jaiswal Catch: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भी चेन्नई टेस्ट की तरह बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके और काफी जल्दी आउट हो गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 27, 2024 • 12:20 PM

कानपुर टेस्ट में भी जाकिर हसन और शादमान इस्लाम की जोड़ी ही बांग्लादेश के लिए ओपनिंग करने आई थी, लेकिन वो मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 26 रन जोड़ पाए। मेहमान टीम को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा जिन्होंने 24 गेंद खेलकर आउट होने से पहले एक भी रन नहीं बनाया। उनका विकेट आकाशदीप के खाते में गया जिनकी बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा।

Trending

ये घटना 9वें ओवर में घटी। आकाशदीप ने जाकिर को फंसाने के लिए ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ पर बॉल डिलीवर किया था। यहां जाकिर अपने बैट का ऐज लगा बैठे जिसके बाद ये बॉल सीधा गली की तरफ गई। कप्तान रोहित ने यहां यशस्वी को तैनात किया था ऐसे में उन्होंने गेंद को देखकर कमाल की डाइव लगाकर बॉल को लपका। ये एक शानदार कैच था जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। ये कैच देखकर जाकिर भी दंग नजर आए।

आपको बता दें कि इससे पहले भी चेन्नई टेस्ट के दौरान यशस्वी ने ऐसे ही कमाल के कैच पकड़े थे। बात करें अगर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ों की तो जाकिर पहली इनिंग में 0 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शादमान इस्लाम 36 बॉल पर 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement