Yashasvi Jaiswal ने नाथन लियोन को मारा रॉकेट सिक्स, 100 मीटर दूर गिरी बॉल; देखें VIDEO
Yashasvi Jaiswal Six: पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने नाथन लियोन को 100 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Yashasvi Jaiswal 100M Six: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को घुटने पर ले आए हैं। उन्होंने पर्थ में शानदार सेंचुरी ठोकी है और इसी बीच सोशल मीडिया पर जायसवाल का 100 मीटर सिक्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) को जड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। यशस्वी ने नाथन लियोन को 100 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा है। दरअसल, ये घटना पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन देखने को मिली। भारत की दूसरी इनिंग के दौरान यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर सेट हो गई थी। ऐसे में यशस्वी ने स्पिनर नाथन लियोन को सामने देखकर आक्रमक होने का फैसला किया।
Trending
नाथन लियोन ने ओवर की चौथी बॉल थोड़ा आगे डिलीवर कर दी थी और इसका जायसवाल ने पूरा फायदा उठा लिया। वो क्रीज से बाहर निकलकर आए और फिर उन्होंने लॉन्ग ऑन की तरफ गज़ब का छक्का मारा। जब उन्होंने ये शॉट लगाया तब बॉल और बैट का गज़ब का संपर्क हुआ था ऐसे में ये बॉल सीधा 100 मीटर दूर जाकर फैंस के बीच गिरी, यही वजह है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट की पहली इनिंग में जायसवाल जीरो पर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी इनिंग में वो (खबर लिखे जाने तक) शतक ठोकते हुए स्टार्क, हेजलवुड और लियोन तीनों को ही एक-एक छक्का जड़ चुके हैं।
100 metres! Launched! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/dJfbkQdV1A
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
ऐसी है दोनों टीमें-
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।