इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से भी दूर हैं, लेकिन अब युवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर ऐसे संकेत मिल रहे है कि जल्द ही फैंस को एक बार फिर मैदान पर युवराज के दर्शन हो सकते हैं।
जी हां, युवराज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद ही आसानी से लंबे-लंबे छक्के मारते देखे जा सकते हैं। युवराज ने वीडियो साझा करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है जिसकी वज़ह से फैंस ने उनकी मैदान पर वापसी की उम्मीदें बांध ली है। युवी ने लिखा, 'क्या मैंने बहुत खराब किया? जो होने वाला है उसके लिए बहुत उत्साहित हूं।'
बता दें कि सितंबर के महीने में लीजेंड्स लीग का दूसरा एडिशन खेला जाना है जिसमें इंडियन महाराज का मुकाबला वर्ल्ड इलेवन के साथ होगा। हालांकि इंडियन महाराज की टीम में युवराज सिंह का नाम शामिल नहीं है। युवराज सिंह ने जो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें वह बेहद ही आसानी से लंब-लंबे छक्के लगाते नज़र आए हैं। गौरतलब यह है कि युवराज ने सिर्फ नॉर्मल शॉट ही नहीं खेले बल्कि एक हाथ से छक्का और रिवर्स स्वीप करते हुए भी एक गज़ब का शॉट लगाया।