Yuvraj Singh Catch: "शेर चाहे जितना भी बूढ़ा हो जाए लेकिन शिकार करना नहीं भूलता।" ये मुहावरा तो आपने सुना ही होगा। टीम इंडिया के इतिहास के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में शुमार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर ये मुहावरा पूरी तरह फिट बैठता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि युवराज को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े बहुत लंबा समय हो गया है, लेकिन 43 साल के युवराज आज भी बेहद फिट हैं और हवा में उड़कर कैच लपकने में सक्षम भी। ऐसा ही नज़ारा बीते शनिवार, 22 फरवरी को देखने को मिला।
दरअसल, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का आगाज हो चुका है जो कि भारत में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते शनिवार, 22 फरवरी को इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था जहां युवराज सिंह ने लाहिरु थिरिमाने का बाउंड्री के पास बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। युवराज के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
International Masters League के आधिकारिक एक्स अकाउंट से युवराज सिंह के कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसमें आप देख सकते हो कि इरफान पठान की गेंद पर थिरिमाने लॉन्ग ऑन की तरफ जोरदार शॉट लगाते हैं। यहां गेंद हवा में होती है जिसे पहली बार देखने पर ऐसा ही लगता है कि थिरिमाने को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन तभी युवराज एक्शन में आ जाते हैं और बाउंड्री के पास एक बेहद शानदार कूद लगाकर ये कैच पकड़ते हुए। यही वजह है युवराज का ये कैच सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और उन्हें यंग युवी की याद दिला रहा है।
action ft.
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 22, 2025
Catch all the action LIVE, only on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits #IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/mN2xBvotF2