VIDEO: इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी के साथ मैदान पर दिख सकते हैं युवराज सिंह
2 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत होने में कुछ ही समय का वक्त शेष है। क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट प्रेमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फिर से अपने चेहते खिलाड़ी को
2 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत होने में कुछ ही समय का वक्त शेष है। क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट प्रेमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फिर से अपने चेहते खिलाड़ी को देखने के लिए बेताब है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खलाड़ी हो सकता है बाहर
Trending
खासकर क्रिकेट फैन्स चाह रहे हैं कि युवराज सिंह को किसी भी तरह से एक बार और भारतीय टीम में मौका मिले। क्रिकेट फैन्स युवराज की वापसी वनडे टीम में इसलिए चाह रहे हैं क्योंकि युवी ने भारत के लिए क्रिकेट खेलकर काफी कुछ किया और खासकर कई बार भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
युवराज सिंह ना सिर्फ एक फाइटर हैं बल्कि अपने खेल से दिल जीतने में भी कई बार सफल रहे हैं। चाहे वो साल 2011 का वर्ल्ड कप हो या फिर कैंसर जैसे गंभीर बिमारी को मात देकर किसी योद्धा की तरह विजय होकर बाहर आना।
युवराज सिंह के इसी खूबियों को क्रिकेट फैन्स प्यार करते हैं।
युवराज सिंह की बल्लेबाजी भी बेहद ही दार्शनिक होती है चाहे वो वर्ल्ड कप टी- 20 में 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतना हो या फिर अपनी फील्डिंग से कई लाजबाव कैच लपकना हो। आईपीएल के दौरान युवी ने गेंदबाजी और फील्डिंग से कमाल कर रखा है। हमेशा अपने शानदार करिश्में से युवराज करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतते आए हैं।
सचिन तेंदुलकर नहीं, विराट कोहली इस दिग्गज के खेल को देखकर प्रेरित होते हैं
युवराज सिंह ने अपना आखिरी वनडे मैच 11 दिसंबर साल 2013 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जो बारिश की वजह से रदद् कर दिया गया। अबतक युवी ने 293 मैच में 8329 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।
ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
यहां देखिए क्यों क्रिकेट फेन्स युवराज को चाहते हैं भारतीय टीम में ...वीडियो