Zakir Hasan Catch: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम पाकिस्तान को महज़ 16 रन पर तीन बड़े झटके लगे। सबसे पहले टीम के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने हथियार डाले और वो महज़ 2 रन बनाकर आउट हुए। हसन महमूद की बॉल पर जाकिर हसन (Zakir Hasan) ने उनका एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जाकिर का ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। अब्दुल्ला शफीक ने हसन महमूद के ओवर की तीसरी बॉल पर चौका मारने की कोशिश की थी। उन्होंने ऑफ साइड की लाइन पर गिरी बॉल को गेप में खेलकर रन बनाने चाहे थे, लेकिन यहां वो अपने शॉट को कंट्रोल नहीं कर पाए।
अब्दुल्ला शफीक के बैट से टकराने के बाद ये गेंद सीधा गली की तरफ गई। बांग्लादेश के लिए यहां 24 साल के जाकिर हसन फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने बॉल पर निगाहे बनाई हुई थी औऱ जैसे ही उन्होंने गेंद को हवा में देखा उन्होंने तुरंत हवा में कूद लगा दी। जाकिर ने यहां अपनी दाईं और कूदते हुए हवा में ही बेहद बवाल कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Zakir Hasan’s stunning catch to dismiss Abdullah Shafique #PAKvsBAN pic.twitter.com/OKUZFuMg2I
— Usman Jamil (@thtpakistaniguy) August 21, 2024