VIDEO : अज़ब पीएसल के गज़ब नज़ारे, देखने को मिला टैग टीम कैच
Tag Team Catch In PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), सीज़न के लगभग अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है और इसके मैचों का रोमांच भी दोगना हो गया है।
Tag Team Catch In PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), सीज़न के लगभग अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है और इसके मैचों का रोमांच भी दोगना हो गया है। सोमवार (21 फरवरी) को पेशावर जाल्मी(Peshawar Zalmi) और लाहौर कलंदर्स(Lahore Qalandars) के बीच मैच खेला गया था, जिसने रोमांच की सारी हदे पार दी थी। इसी मैच के बीच एक शानदार कैच भी देखने को मिला, जिसे पेशावर की टीम के दो खिलाड़ियों ने टैग टीम करते हुए पूरा किया। अब इस अद्भूत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये कैच लाहौर कलंदर्स की बल्लेबाज़ी के छठे ओवर में देखने को मिला। मैदान पर कामरान गुलाम और मोहम्मद हफीज की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। पेशावर के लिए ये ओवर अरशद इकबाल करने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर कामरान गुलाम ने बॉल को सीमा रेखा के बाहर भेजने के लिए जोर से बल्ला घुमाया लेकिन बल्ले का टॉप ऐज़ लगा, जिसके कारण बॉल हवा में ऊंची उठ गई। बॉल को देखते हुए ज़ज़ाई ने पीछे की और भागते हुए मिड विकेट की तरफ कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉल को लपकने के बाद संभाल नहीं पाए। इसी बीच मोहम्मद हैरिस भी मिड विकेट की तरफ पहुंच गए और ज़ज़ाई के हाथों से बॉल को छुटता देखकर अपनी चुस्ती फुरती दिखाकर एक गज़ब का टैग टीम कैच पूरा कर लिया।
Trending
गौरतलब है कि पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए इस मैच में सुपर ओवर भी देखने को मिला। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर की टीम ने आठ विकेट गवां दिए थे और अंतिम ओवर में जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। ऐसे में कप्तान शाहिन अफरीदी ने बल्ला घुमाना शुरू किया और 22 रन ठोक दिए। अंतिम ओवर से कुल 23 रन बने जिसकी वज़ह से गेम सुपर ओवर तक पहुंच गया।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
सुपर ओवर में लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज़ वाहब रियाज के सामने सिर्फ पांच रन ही बना सके थे। जिसके बाद पेशावरी जाल्मी के लिए शोएब मलिक ने शाहिन अफरीदी के ओवर में लगातार दो चौके लगाते हुए आठ रन बना दिए और इस रोमांचक मैच में जीत दर्ज कर दी।
CATCH OF THE MATCH BY @iamharis63 #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ pic.twitter.com/3ic5oqNyDe
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2022