सिडनी, 23 मार्च| आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ ने गुरुवार को कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली में अपनी और रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली छवि देखते हैं। वॉ के इस बयान से पहले आस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कोहली की आलोचना करने पर आस्ट्रेलियाई मीडिया की लताड़ लगाई थी।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉ के हवाले से लिखा है, "उनकी (कोहली) कप्तानी में शायद मेरी और रिकी की कप्तानी के कुछ गुण हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी तरह के ही इंसान हैं।"
उन्होंने कहा, "वह भारत का नया चेहरा हैं। वह आपके मुंह पर आकर कुछ भी बोल सकते हैं, वह आक्रामक हैं, वह सकारात्मक हैं और वह टीम को एक निश्चित दिशा में ले जाने का नेतृत्व कर रहे हैं। यह बात उनकी टीम के लोग जानते हैं कि वह टीम को किस तरह से खेलते हुए देखना चाहते हैं।"
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
वॉ ने कहा, "मैं खुश हूं कि उनमें मेरी कप्तानी के कुछ गुण हैं।" वॉ का टेस्ट कप्तान के तौर पर जीत का औसत 71.92 था। वह टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। वॉ, कोहली की शारीरिक भाषा से भी काफी प्रभावित दिखे।