Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई महान दिग्गज ने माना विराट कोहली बिल्कुल हमारी तरह है..

सिडनी, 23 मार्च| आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ ने गुरुवार को कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली में अपनी और रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली छवि देखते हैं। वॉ के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 23, 2017 • 22:24 PM
स्टीव वॉ, विराट कोहली, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
स्टीव वॉ, विराट कोहली, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Advertisement

सिडनी, 23 मार्च| आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ ने गुरुवार को कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली में अपनी और रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली छवि देखते हैं। वॉ के इस बयान से पहले आस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कोहली की आलोचना करने पर आस्ट्रेलियाई मीडिया की लताड़ लगाई थी।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉ के हवाले से लिखा है, "उनकी (कोहली) कप्तानी में शायद मेरी और रिकी की कप्तानी के कुछ गुण हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी तरह के ही इंसान हैं।"

उन्होंने कहा, "वह भारत का नया चेहरा हैं। वह आपके मुंह पर आकर कुछ भी बोल सकते हैं, वह आक्रामक हैं, वह सकारात्मक हैं और वह टीम को एक निश्चित दिशा में ले जाने का नेतृत्व कर रहे हैं। यह बात उनकी टीम के लोग जानते हैं कि वह टीम को किस तरह से खेलते हुए देखना चाहते हैं।"

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Trending


वॉ ने कहा, "मैं खुश हूं कि उनमें मेरी कप्तानी के कुछ गुण हैं।" वॉ का टेस्ट कप्तान के तौर पर जीत का औसत 71.92 था। वह टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। वॉ, कोहली की शारीरिक भाषा से भी काफी प्रभावित दिखे। 

विराट कोहली पर चौथे टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा, नहीं कर पाए बल्लेबाजी का अभ्यास

उन्होंने कहा, "वह निश्चित तौर पर आक्रामक खिलाड़ी हैं। वह अपनी टीम में कई बातों को बढ़ावा देते हैं। उनकी शारीरिक भाषा सकारात्मक है। यह सभी वो चीजें हैं जो मैं अपनी टीम में पसंद करता था।" वॉ ने कोहली के मैदान पर रवैये की तुलना पोंटिंग से करते हुए कहा कि यह दोनों मैदान पर जरूरत पड़ने पर टीम का आगे से नेतृत्व करते हैं।  उन्होंने कहा, "रिकी पोंटिंग भी इसी तरह के खिलाड़ी थे। वह जरूरत पड़ने पर मैदान पर आक्रामक हो जाते थे। विराट कोहली भी यही करते हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS