बारबाडोस रॉयल्स महिला क्रिकेट टीम ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की महिला टीम को फाइनल में हराकर लगातार दूसरी बार वूमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स और शिखा पांडे भी खेल रहीं थी लेकिन सितारों से सजी नाइट राइडर्स की टीम बारबाडोस रॉयल्स के आगे फ्लॉप रही।
इस कम स्कोर वाले फाइनल में रॉयल्स ने मात्र 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट खो दिए थे लेकिन चमारी अटापट्टू की समझदारी भरी बल्लेबाजी ने उन्हें जीत तक पहुंचा दिया। अटापट्टू ने अंत तक नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इससे पहले बारबाडोस के लिए गेंद से आलियाह अलीन स्टार बनकर सामने आईं।
आलियाह अलीन ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके विकेटों से ज्यादा उनके सेलिब्रेशन ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। दिलचस्प बात यह है कि अलीन ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार तो जीता ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रेशन का पुरस्कार भी जीता।अलीन ने अपनी पहली गेंद पर ही विपक्षी टीम की बल्लेबाज़ जैनिलिया ग्लासगो का विकेट लिया और विकेट लेने के बाद अलीन का जश्न वाकई अनोखा और मनोरंजक था।