ऋषभ पंत के खराब फॉर्म को देखकर एमएसके प्रसाद का बयान, विकल्प विकेटकीपर की तालाश शुरू ! Images (Twitter)
20 सितंबर। मोहाली टी-20 में एक बार फिर ऋषभ पंत खासकर अपनी बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए और केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत शॉट फाइन लेग पर कैच कर लिए गए। जिस समय पंत आउट हुए उस समय नॉन स्ट्राइक पर कप्तान कोहली खुद बल्लेबाजी कर रहे थे।
ऐसे में जब ऋषभ पंत आउट हुए तो पवेलियन जाते समय काफी इमोशनल और दुखी नजर आए। शायद ऋषभ पंत को एहसास हो गया था कि कप्तान कोहली काफी निराश हुए होंगे।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम को चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी एक खास बयान इस बारे में दिया है। एमएसके प्रसाद ने एक बयान में कहा कि अब हम ऋषभ पंत के परफॉर्मेंस की समीक्षा कर रहे हैं और साथ ही विकल्प की तालाश भी शुरु कर दी है।