बांग्लादेश को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान की टीम का मुकाबला अब साउथ अफ्रीका से होने वाला है और इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने ये साफ कर दिया है कि उनकी टीम सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचकर खुश नहीं है बल्कि उनकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की भी कोशिश करेगी।
अफगानिस्तान ने अपने आखिरी सुपर 8 मैच में बांग्लादेश को हराकर अंतिम चार में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। उपमहाद्वीप की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है और अब सेमीफाइनल में वो प्रोटियाज को हराकर फाइनल का टिकट हासिल करने की भी पूरी कोशिश करेंगे। ट्रॉट ने सेमीफाइनल से पहले ये भी स्वीकार किया कि उनकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन उन्हें कोई शिकायत नहीं है।
उन्होंने कहा, 'हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मुझे पता है कि ये अच्छा विकेट नहीं था, लेकिन हम सिंगल लेकर गेंद को गैप में मार सकते थे। मेरा मानना है कि बल्लेबाज थोड़े नर्वस थे। लेकिन अब हम सेमीफाइनल में हैं और खिलाड़ी संभावनाओं को लेकर सकारात्मक हैं। हम सेमीफाइनल में सिर्फ प्रतिस्पर्धा करने नहीं बल्कि जीतने के लिए जा रहे हैं। टूर्नामेंट में हमारे लिए आसान और कठिन दोनों ही तरह के मैच रहे। इससे हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मदद मिलेगी।'