पीटरसन की वापसी को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही-मूर्स
इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स ने आज स्पष्ट किया है कि केविन पीटरसन की वापसी को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है।
लंदन/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (CRICKETNMORE.) इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स ने आज स्पष्ट किया है कि केविन पीटरसन की वापसी को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। पीटरसन ने पिछले सप्ताह सर्रे के लिये खेलने पर मंजूरी जताई थी लेकिन मूर्स ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस वेस्टइंडीज के तीन टेस्ट के दौरे पर है।
जरूर पढ़े⇒अल्फोंसो थॉमस होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी कोच
Trending
उन्होंने कहा ,‘‘केविन इस दौरे पर टीम में नहीं है तो मेरा फोकस उस पर नहीं है। मेरा काम कप्तान एलेस्टेयर कुक की मदद करना है जो मैं करूंगा। मेरी नजर में केविन पर कोई बात नहीं हो रही है।’’
गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने कहा था कि पीटरसन के लिये दरवाजे अभी भी बंद नहीं हुए हैं। उन्हें एक साल पहले टीम से निकाल बाहर किया गया था।
एजेंसी