टेस्ट सीरीज के आगाज से ठीक पहले बांग्लादेश टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने कहा, जिम्मेदार होना पड़ता है I (twitter)
इंदौर, 13 नवंबर | बांग्लादेश टेस्ट टीम के नए कप्तान मोमिनुल हक ने बुधवार को कहा कि उन पर कप्तानी का ज्यादा दबाव नहीं है क्योंकि वह इस जिम्मेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से यहां के होल्कर स्टेडियम में शुरू हो रहा है।
मोमिनुल ने शाकिब अल हसन की जगह कप्तान की जिम्मेदारी संभाली है। शाकिब को मैच फिक्सिंग के कारण दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, "मैं कप्तान बनाया गया हूं सिर्फ इसलिए मैं दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। कप्तानी से पहले मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था उसी तरह से मैं अब भी जारी रखूंगा।"