Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट सीरीज के आगाज से ठीक पहले बांग्लादेश टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने कहा, जिम्मेदार होना पड़ता है

इंदौर, 13 नवंबर | बांग्लादेश टेस्ट टीम के नए कप्तान मोमिनुल हक ने बुधवार को कहा कि उन पर कप्तानी का ज्यादा दबाव नहीं है क्योंकि वह इस जिम्मेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दो

Advertisement
टेस्ट सीरीज के आगाज से ठीक पहले बांग्लादेश टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने कहा, जिम्मेदार होना पड़ता है I
टेस्ट सीरीज के आगाज से ठीक पहले बांग्लादेश टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने कहा, जिम्मेदार होना पड़ता है I (twitter)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Nov 13, 2019 • 08:13 PM

इंदौर, 13 नवंबर | बांग्लादेश टेस्ट टीम के नए कप्तान मोमिनुल हक ने बुधवार को कहा कि उन पर कप्तानी का ज्यादा दबाव नहीं है क्योंकि वह इस जिम्मेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से यहां के होल्कर स्टेडियम में शुरू हो रहा है।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
November 13, 2019 • 08:13 PM

मोमिनुल ने शाकिब अल हसन की जगह कप्तान की जिम्मेदारी संभाली है। शाकिब को मैच फिक्सिंग के कारण दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Trending

उन्होंने कहा, "मैं कप्तान बनाया गया हूं सिर्फ इसलिए मैं दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। कप्तानी से पहले मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था उसी तरह से मैं अब भी जारी रखूंगा।"

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा सकारात्मक पहलू पर ध्यान देना पसंद करता हूं। कप्तान होने के भी अपने फायदे हैं। खेल के प्रति आपकी जानकारी बढ़ती है। आप एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा जिम्मेदार होते हो। इसलिए मुझे लगता है कि इससे मुझे अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलेगी।"

बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच 2000 में खेला था। उनसे जब पूछा गया कि तब से लेकर अब तक बांग्लादेश क्रिकेट में क्या बदलाव आया है?

इस पर नए कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि मानसिकता में बदलाव आया है। खिलाड़ी पहले से ज्यादा अनुशासित हो गए हैं। साथ ही खिलाड़ी टेस्ट खेलना ज्यादा पसंद करने लगे हैं।"

भारत पर मोमिनुल ने कहा, "भारत एक ऐसी टीम है जो अलग विपक्षी को अलग-अलग तरीके से चुनौती दे सकती है। हो सकता है कि वह स्पिन के जरिए हमें चुनौती दें। हम स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों के लिए तैयार हैं। निश्चित तौर पर यह काफी मुश्किल होने वाला है।"

Advertisement

Advertisement