मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि टीम ने 10-15 रन कम बनाए और इसलिए उसे हार मिली। दिल्ली ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाबाद 69 रनों के दम पर मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की 53-53 रनों की पारी के दम पर यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर दो गेंद पहले हासिल कर लिया।
दिल्ली की यह सात मैचों में दूसरी हार रहै और वह 10 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, "हमने 10-15 रन कम बनाए। मुझे लगता है कि 175 रनों का स्कोर शानदार होता। मार्कस स्टोइनिस जब आउट हुए तब हमें काफी नुकसान हुआ।"