Advertisement

IPL 2020: दिल्ली की दूसरी हार पर बोले कप्तान श्रेयस अय्यर, हमें अपनी फील्डिंग पर काम करने की जरूरत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि टीम ने 10-15 रन कम बनाए और इसलिए उसे हार मिली। दिल्ली ने रविवार को शेख जाएद

Advertisement
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer (Image Credit: BCCI)
IANS News
By IANS News
Oct 12, 2020 • 08:55 AM

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि टीम ने 10-15 रन कम बनाए और इसलिए उसे हार मिली। दिल्ली ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाबाद 69 रनों के दम पर मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की 53-53 रनों की पारी के दम पर यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर दो गेंद पहले हासिल कर लिया।

IANS News
By IANS News
October 12, 2020 • 08:55 AM

दिल्ली की यह सात मैचों में दूसरी हार रहै और वह 10 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। 

Trending

मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, "हमने 10-15 रन कम बनाए। मुझे लगता है कि 175 रनों का स्कोर शानदार होता। मार्कस स्टोइनिस जब आउट हुए तब हमें काफी नुकसान हुआ।"

अय्यर ने कहा की टीम को अपनी फील्डिंग पर भी काम करने की जरूरत है।

अय्यर ने कहा, "यह ऐसी चीज है, जिस पर हमें काम करना है। हमें अपनी फील्डिंग पर काम करना है। कुल मिलाकर उन्होंने हमें हर तरह से मात दी। अगले मैच में हमें अपनी मानसिकता पर भी काम करना है। मुझे लगता है कि हमारे लिए यह जरूरी है कि हम किसी भी चीज को हल्के में न लें। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है।"

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में नहीं खेले थे। उन्हें लेकर अय्यर ने कहा, "हमें नहीं पता कि पंत कब लौटेंगे। मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह एक सप्ताह आराम करेंगे।"

Advertisement

Advertisement