Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने इस पर फोड़ा बांग्लादेश से मिली 3-0 की शर्मानाक सीरीज हार का ठीकरा

बांग्लादेश के हाथों तीसरे और अंतिम वनडे में 120 रनों की शमार्नाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने कहा है कि उनकी टीम को स्पिनरों को बेहतर खेलने और स्ट्राइक रोटेट करने

IANS News
By IANS News January 26, 2021 • 14:12 PM
Cricket Image for वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने इस पर फोड़ा बांग्लादेश से मिली 3-0 की शर्मानाक सीरी
Cricket Image for वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने इस पर फोड़ा बांग्लादेश से मिली 3-0 की शर्मानाक सीरी (Bangladesh vs West Indies ODI, Source: Twitter)
Advertisement

बांग्लादेश के हाथों तीसरे और अंतिम वनडे में 120 रनों की शमार्नाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने कहा है कि उनकी टीम को स्पिनरों को बेहतर खेलने और स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत है। बांग्लादेश ने सोमवार को तीसरे वनडे में विंडीज को 120 रनों से हरा दिया। मेहमान टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों में 122, 148, 177 रन का ही स्कोर बना पाई।

सिमंस ने मैच के बाद कहा, "हमें स्पिनरों को बेहतर खेलने की जरूरत है। हमें स्ट्राइक रोटेट करने और गेंद को सीमा पार भेजने की योग्यता हासिल करनी होगी। हमें इस इस पर काफी काम करना होगा।"

Trending


उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। हम बल्ले से उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसा कि हमें करना था। गेंदबाजी बुरी नहीं थी।

ऐसी विकेटों पर मेरी टीम ने उन्हें 300 के अंदर तक रोक दिया, जोकि अच्छा है। लेकिन पूरी सीरीज के दौरान हमारी बल्लेबाजी खराब रही।" वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल ही तीन मैचों में 116 रन बना सके।
 


Cricket Scorecard

Advertisement