Advertisement

IPL 2021: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन चेन्नई के हाथों हार पर बोले, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की

आईपीएल 2021 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेदार बताया है। चेन्नई ने सोमवार...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: राजस्थान के कप्तान  संजू सैमसन चेन्नई के हाथों हार पर बोले, हमने अच्छी ब
Cricket Image for IPL 2021: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन चेन्नई के हाथों हार पर बोले, हमने अच्छी ब (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Apr 20, 2021 • 10:14 AM

आईपीएल 2021 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेदार बताया है। चेन्नई ने सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हरा दिया।

IANS News
By IANS News
April 20, 2021 • 10:14 AM

सैमसन ने मैच के बाद कहा, "इस विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अंत में ब्रावो के सामने भी हमने खूब रन लुटाए, जिसने मैच में निर्णायक अंतर पैदा किया।"

Trending

चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रनों पर रोक दिया।

उन्होंने कहा, "मैं अपनी खुद की बल्लेबाजी पर मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और यही चाह टीम के लिए भी रहेगी। चेतन साकरिया अभी तक हमारे लिए इस सीजन की खोज साबित हुए हैं।"

चेन्नई की तीन मैचों की यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में छठे नंबर पर है।

Advertisement

Advertisement