We didn't bowl as well as we could have done either says Ottis Gibson (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन ने खराब प्रदर्शन को लेकर गेंदबाजों पर टिप्पणी की है। कोच ने कहा, "गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की है, अगर वे चाहते तो अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे।"
दूसरे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 90 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 349 रन बनाए।
दूसरे दिन की शुरुआत टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे करेंगे। दोनों बल्लेबाज अपने शतके के काफी नजदीक हैं। लाथम ने अपना शतक लगाते हुए 186 रन पर खेल रहे हैं। वे अपने दोहरे शतक से मात्र 14 रन दूर हैं। वहीं, कॉनवे भी 99 पर खेल रहे हैं, वे अपने शतक से 1 रन दूर हैं।