OMG: धोनी की फिल्म में गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण के बारे में हुआ खुलासा, ऐसा ह ()
17 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) धोनी की फिल्म को लेकर उऩके निर्देशक नीरज पांडे उस सीन को लेकर खुलासा किया है जिसमें धोनी चयनकर्ताओं को कह रहे हैं कि उन खिलाड़ियों की जगह इस टीम में नहीं बनती है। एबी डीविलियर्स इस गेंदबाज को खेलने से खौंफ खाते हैं, खुलासा
जैसे ही धोनी की फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ वैसे ही इस सीन को लेकर अटकले लगने लगी कि इस सीन में भारतीय क्रिकेट के लैंजेंड राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और लक्ष्मण के बारे में कहा जा रहा है। #BREAKING: रोहित शर्मा पर गिर सकती है गाज, पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर
जिससे तीनों लैंजेंड के फैन्स काफी नाराज चल रहे हं। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे ने एक अंग्रेजी बेवसाइट को साक्षात्कार देते हुए खुलासा किया है कि ऐसा कुछ ही भी नहीं है। लोग बेमतलब का ऐसे अटकले लगा रहे हैं।