
वहाब रियाज ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ ऐसा कहकर चेताया Images (Twitter)
22 जून। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को यह कहकर चेतावनी दी है कि उनकी टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर आईसीसी विश्व कप में वापसी के लिए तैयार है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का सामना लॉड्स मैदान पर रविवार को होगा।
Advertisement
रियाज ने इस मैच से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी टीम ने उन समस्याओं के बारे में चर्चा की है, जिनका सामना उसने अभी तक के सफर में किया है।
Advertisement
रियाज ने कहा, "अच्छी टीमें वो होती हैं, जो अपनी गलितयों को सरेआम स्वीकार करती हैं और हमने ऐसा किया है। हम इन गलतियों की भरपाई करेंगे और इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।"