Put our 100% effort on the IPL Final match agains ()
रांची, 23 मई (CRICKETNMORE) । बंगलुरु के खिलाफ जीत के नायक रहे चेन्नई के सलामी बल्लेबाज माइक हस्सी ने कहा कि टीम को रविवार को फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हस्सी के 46 गेंद पर 56 रन की मदद से चेन्नई ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 140 रन का लक्ष्य हासिल करके तीन विकेट से जीत दर्ज की।
हस्सी ने कहा, ''यह बेहतरीन मुकाबला होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि यह 2013 की तरह होगा जब हमने मुंबई को हराकर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन फाइनल में उनसे हार गए। इस बार हम क्वालीफायर में उससे हारे लेकिन उम्मीद है कि फाइनल में जीतेंगे।’’
उन्होंने कहा, ''वह बेहतरीन टीम है और अच्छा खेल रही है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमें अच्छी शुरूआत की जरूरत होगी जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा।’’
एजेंसी