Advertisement
Advertisement
Advertisement

हमें पता है कि कि बड़े टूर्नामेंटों में अहम मैच कैसे जीते जाते हैं : रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज कहा कि टीम को पता है कि बड़े टूर्नामेंटों

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2015 • 04:52 PM

नई दिल्ली, 25 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज कहा कि टीम को पता है कि बड़े टूर्नामेंटों में अहम मैच कैसे जीते जाते हैं और यह उनके लिये फायदे की बात होगी। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और आर अश्विन 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीतने वाली 2011 टीम का हिस्सा थे जबकि रोहित टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं। उनका मानना है कि भारत को इसका फायदा मिलेगा। रोहित ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है क्योंकि हम सभी बड़े मैच खेल चुके हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2011 में भी। हमें बड़े मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है। उम्मीद है कि यह रोमांचक मुकाबला होगा।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2015 • 04:52 PM

उन्होंने कहा कि एक दूसरे की सफलता का आनंद लेकर ही टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल सकी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी एक दूसरे की सफलता का पहले से कहीं अधिक मजा ले रहे हैं। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी। मैने शुरूआत में ही कहा कि हम सभी बड़े मैच खेल चुके हैं लिहाजा हमें पता है कि जीतने के लिये क्या चाहिये। उम्मीद है कि कल आगाज अच्छा होगा। हमें अच्छी शुरूआत करनी होगी।’’ एससीजी रोहित के लिये काफी लकी रहा है जहां उसने 2008 में सीबी सीरिज फाइनल में नाबाद अर्धशतक बनाया था। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘इसे लंबा समय हो गया है, सात साल। मेरे जेहन में अभी भी इसकी यादें ताजा है। यह पहला फाइनल था और मैं सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। मैं उसे भूल नहीं सकता। भारत को वह मैच जीतना ही था। मैने उससे काफी कुछ सीखा।’’

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement