We left a little too much for the end, says Tom Latham ()
कानपुर, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज टॉम लाथम का कहना है कि भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजों ने अंत में ज्यादा रन छोड़ दिए थे। भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को छह रनों से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
लाथम ने इस मैच में 52 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
मैच के बाद लाथम ने कहा, "भारत ने अच्छा लक्ष्य दिया था। हम उसे हासिल करने के काफी करीब आ गए थे ये भी अच्छी बात है। सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी, शायद हमने आखिर में कुछ ज्यादा रन छोड़ दिए थे।"